नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक बड़ी चूक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई द्वारा 30 हजार करोड़ रुपए की कीमत के नोट की छपाई गलत हो गई है। यह गड़बड़ी हजार रूपये के नोटों में सामने आई है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से 20 हजार करोड़ रूपये तो रिजर्व बैंक के पास मौजूद है लेकिन 10 करोड़ के ये छपे हुए नोट बाजार में जारी किए जा चुके हैं। ये नोट बिना सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के छापे गए हैं।
5AG और 3AP सीरीज के नोट
आरबीआई के मुताबिक, 1 हजार के 5AG और 3AP सीरीज के नोट सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के बगैर छप गए हैं। इनका करेंसी पेपर पहले होशंगाबाद में सेक्यूरिटी प्रिंटिंग और मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से निकला। उसके बाद नासिक में आरबीआई प्रेस में पहुंचा। इसके बाद ही गलती हुई है। आरबीआई अब इन नोटों को वापस जमा करा रहा है। रिजर्व बैंक के पास अब तक सिर्फ 6 करोड़ नोट ही जमा हो चुके हैं।
कैसे चेक करें नोट?
चेक करें कि आपके पास जो 1000 रुपए का नोट है, क्या वह 5AG या 3AP सीरीज का है? हो सकता है कि गलत छपा हुआ नोट आपके पास भी हो। इसे पता करने के लिए नोट को लाइट के सामने रखकर देखें।
आपको पहले डिजिट के नीचे L लिखा हुआ नजर दिखेगा। नोट की फ्रंट साइड में आपको सिल्वर सेक्यूरिटी थ्रेड नजर नहीं आएगा। अगर आपके पास गलत छपा हुआ नोट है तो इसे बैंक में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई साथ ही बैंकों को ऐसे नोट जारी नहीं करने का निर्देश भी दिया है।