RBI ने क्रेडिट कार्ड कंपनी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियां हटाईं
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। इसके साथ ही ही कंपनी को नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने की भी इजाजत दी गई है। आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि डाइनर्स क्लब पर लगी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।
आरबीआई ने लोकल डेटा स्टोरेज के मामले में नियमों का उल्लंघन करने पर डाइनर्स क्लब को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। रिजर्व बैंक ने यह आदेश बीती 23 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें लोकल डेटा स्टोरेज से जुड़े केंद्रीय बैंक के मानकों का पालन न करने पर एक मई से पाबंदी लगाई गई थी। इसके साथ ही आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। इसके बाद इसी सिलसिले में बैंक ने 22 जुलाई से मास्टरकार्ड को भी नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। इन सभी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को लोकल डेटा स्टोरेज पर आरबीआई के मानकों का पालन न करने का दोषी पाया गया था।
आरबीआई की ओर से अमेरिकन एक्सप्रेस और मास्टरकार्ड पर लगाई गई पाबंदियां अभी भी जारी हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली सातवीं, जबकि मास्टरकार्ड दूसरी बड़ी कंपनी है। गौरतलब है कि डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल भारत में बैंकों से जुड़े कर काम करता है। भारत में इसका प्रमुख पार्टनर एचडीएफसी बैंक है।