नई दिल्ली: RBI द्वारा लागू किये गए नियमों का पालन न करना कुछ बड़े बैंकों पर भारी पड़ गया है। जी हां भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर तीन बैंकों पर करोड़ों का आर्थिक जुर्माना लगाया है। सामने आई बड़ी खबर के मुताबिक, आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन किये जाने पर बैंकों पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। आइए जानते है आखिर वो कोनसे बैंक है जिन पर करोड़ों का जुर्माना लगा है।
इन 3 बड़े बैंकों पर करोड़ों का जुर्माना
सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने सिटी बैंक (Citibank) पर अधिकतम 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को 4.34 करोड़ और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं बल्कि इस बीच पांच सहकारी बैंकों को भी नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ा है और इन पर भी जुर्माना लगाया गया है।
हुआ इन नियमों का उल्लंघन
जैसा कि हमने आपको बताया इनमें सबसे ज्यादा जुर्माना निजी क्षेत्र के सिटी बैंक पर लगा है। दरअसल बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग के लिए आरबीआई दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जाता है। इसलिए, बैंक ऑफ बड़ौदा पर बड़े सामान्य एक्सपोजर के केंद्रीय भंडार की स्थापना से संबंधित मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, चेन्नई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को ऋण और अग्रिम मानदंडों का पालन न करने का दोषी पाया गया है। इसलिए इस बैंक पर भी जुर्माना लगाया गया है। ये कुल जुर्माना 10 करोड़ से ज्यादा का है।
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि इन तीनों बैंकों पर यह जुर्माना दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है। इस बीच बैंकों के खिलाफ कार्रवाई से उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य बैंकों और उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरबीआई ने इन बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे जुर्माने से बचने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
5 सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना
गौरतलब हो कि इससे पहले आरबीआई ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर पांच सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था। इनमें श्री महिला सेवा सहकारी बैंक, पोरबंदर डिविजनल नागरिक सहकारी बैंक, सर्वोदय नागरिक सहकारी बैंक, खंभात नागरिक सहकारी बैंक और वेजलपुर नागरिक सहकारी बैंक शामिल हैं। इन पर 25 हजार से लेकर ढाई लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में यह बाकी बैंकों के लिए चेतावनी होगी कि अगर इस तरह RBI द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालण नहीं हुआ तो बैंक पर जुर्माना लग सकता है।