उदय कोटक को CEO पद से हटाना चाहता है आरबीआई, बैंक ने कही ये बात

नई दिल्ली : प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि उसे अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के उत्तराधिकार के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से कोई सूचना नहीं मिली है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि आरबीआई ने बैंक को किसी बाहरी व्यक्ति को उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त करने की सलाह दी है।
दरअसल, बैंक के वर्तमान सीईओ उदय कोटक का कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। सीईओ के कार्यकाल को सीमित करने के आरबीआई के नए नियमों के अनुसार वह आगे पद पर बने नहीं रह सकते हैं। हालांकि, कोटक ने कहा है कि उदय कोटक बैंक में एक गैर-कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में बने रहेंगे। उनके पास बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग के निदेशक और प्रमुख केवीएस मनियन या शांति एकंबरम अगले सीईओ बनने की रेस में हैं। बता दें कि शांति एकंबरम वर्तमान में कोटक 811, एचआर और ट्रेजरी डिपार्टमेंट में हैं।
इस बीच, कोटक बैंक को बीमा शाखाओं में हिस्सेदारी के मुद्दे पर आरबीआई सहित अन्य नियामकों से मंजूरी मिल गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने जून तिमाही में 3452 करोड़ रुपये प्रॉफिट हासिल किया, जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 2,071 करोड़ रुपये से 67 प्रतिशत अधिक है। 31 जुलाई को, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीएसई पर 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,856.50 रुपये पर बंद हुए।