अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

RBI, ने किया बड़ा खुलासा, 100 और 50 रुपए के नकली नोटों में भारी इजाफा

नई दिल्ली : कोई भी दुकानदार लेनदेन करते समय 500 और 2000 रुपए का नोट चेक करता है,कि वो नकली है या नहीं। वहीं 50 रुपए और 100 रुपए के नोट को नकली है या नहीं ये बिल्कुल नहीं देखता है| यही कारण है जिसका फायदा उठाकर लोग 100 रुपए और 50 रुपए के नकली नोट भारी मात्रा में चला रहे हैं।

50 रुपए के नकली नोट में पिछले साल भारी इजाफा हुआ। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 5,22,783 “संख्या” नकली नोट पकड़े गए। इसमें 63.9 फीसदी नोट बैंकों ने पकड़े। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 में 100 रुपए के नकली नोट में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी तरह 50 रुपए के नकली नोट में पिछले साल के मुकाबले 154.3 फीसदी की बढ़त आई है। साल 2016 -17 में 50 के नकली नोटों की संख्या 9,222 थी| जो 2017-18 में बढ़कर 23,447 हो गई। इसमें बड़ा इजाफा हुआ। इसी तरह 100 रुपए के नकली नोटों की संख्या 2016-17 में 1,77,195 थी| ये 2017-18 में बढ़कर 239,182 हो गई।

Related Articles

Back to top button