ज्ञान भंडार
दिव्यांशु की गेंदबाजी से आरबीएन ग्लोबल को मिली जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दिव्यांशु पाण्डेय (पांच विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे आरबीएन ग्लोबल क्लब ने रंजना सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में द्रोण क्रिकेट अकादमी को 127 रन से रौंद दिया। एनईआर स्टेडियम पर आरबीएन ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीनाम हुसैन (57 रन, 68 गेंद, 7 चौके) और अर्पित यादव (30 रन, 32 गेंद, 1 चौके) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 177 रन बनाए।
रंजना सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट
द्रोण अकादमी से स्वप्निल कुमार ने तीन जबकि अमित पाण्डेय व आयुष्मान ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में द्रोण अकादमीे लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 50 रन ही बना सकी। मारूफ सिद्दीकी (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरबीएन ग्लोबल से दिव्यांशु पाण्डेय ने आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए। अर्पित यादव को तीन और आदित्य यादव को दो विकेट मिले।
कूहू स्पोर्ट्स की जीत में चमके अंश और तनय
टूर्नामेंट के मल्टी एक्टिविटी मैदान पर हुए मैच में कूहू स्पोर्ट्स ने मैन ऑफ द मैच अंश चौधरी (81 रन, 76 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) और तनय बिष्ट (54 रन, 70 गेंद, 9 चौके) के अर्धशतकों से गुजराल अकादमी को 114 रन से हराया। कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। गुजराल अकादमी से हर्षित तिवारी ने तीन और नितेश सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में गुजराल अकादमी वरूण कुमार रावत (60) और हर्षित तिवारी (24) की पारियों के बावजूद 32.5 ओवर में 169 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के आर्यावर्त मैदान पर हुए एक अन्य मैच में न्यू लाइट क्लब ने धु्रव स्पोर्ट्स फाउंडेशन को 43 रन से हराया।