RCA चुनाव से पहले राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 2 जून को होगी मतगणना
आरसीए के चुनाव में सोमवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई थी और मतपेटियों में मोदी व जोशी गुट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बंद हो गया था.
ये भी पढ़ें : असम में पुल बनने से चीन परेशान, कहा- अरुणाचल में सावधानी बरते भारत
इसके बाद परिणाम जारी करने को लेकर सबकी निगाहें हाईकोर्ट के आदेशों पर टिकी थीं, जिस पर मंगलवार को रामपाल शर्मा की याचिका पर जस्टिस जेके रांका की अदालत ने सुनवाई करते हुए मतगणना की अनुमति दे दी है और अब मतगणना 2 जून को कराई जाएगी.
वहीं आपको बता दें कि मतगणना से पहले दोनों ही गुटों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. आरसीए के चुनाव में सोमवार सुबह 8 से 11 बजे के बीच आरसीए एकेडमी में वोट डाले गए. 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है, इन्हें तैंतीस जिला संघों के सचिवों ने वोट दिए.
ये भी पढ़ें : नॉर्थ कोरिया की मनमानी जारी, फिर किया मिसाइल टेस्ट
इसके अलावा वोटिंग के बाद मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर असमंजस हुईं. पेटिया आखिर कहां रखा जाए ये तय नहीं हो पाया. इसे लेकर कोर्ट भी मामला ले जाया गया, फिर निर्णय लेकर दोनों मतपेटियों को कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में सुरक्षित रखवाया गया.
चुनाव में ये मुकाबला काफी कड़ा और रोचक है. सीपी जोशी और ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी समेत दोनों गुटों के पूरे पैनल की जीत हार पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की सांसें अटकी हैं. मतदान के बाद कयासों का दौर भी चालू हो गया है.
क्रिकेट के जानकारों ने अनुभव और जिलासंघों के रुझान के कारण जोशी का पलड़ा भारी बताया तो, वहीं मोदी के लिए अंतिम समय में तैयार हुई रणनीति के चलते जीत के करीब कहा. हालांकि तीन चार वोट तय कर सकते हैं कि जीत किसती होगी.