स्पोर्ट्स

RCB और CSK के लिए खेल चुके स्पिनर ने लिया संन्यास का फैसला

नई दिल्ली: लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने वाले स्पिन गेंदबाज शादाब जकाती ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले साल अपना आखिरी घरेलू टी20 मैच खेलने वाले शादाब जकाती अब किसी भी तरह की क्रिकेट खेलते नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, उनकी उम्र भी अब 39 साल के पार हो गई है। ऐसे में उनको अब मौके भी मिलने बंद हो गए थे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 275 विकेट और 2700 से ज्यादा रन बनाने बावजूद कभी उनको भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, आइपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उन्होंने काफी क्रिकेट खेली। शादाब जकाती ने आइपीएल के 59 मैचों में अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जो कि एक क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है।

करीब 20 तक खेली प्रोफेशनल क्रिकेट

साल 1998 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शादाब जकाती ने अपना आखिरी घरेलू मैच 2018 में खेला था। शादाब जकाती ने 92 फर्स्ट क्लास मैचों में 275 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाज के तौर पर उन्होंन एक शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 2734 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट के 82 मैचों में शादाब जकाती ने 93 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट ए मैचों में शादाब जकाती ने 1104 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

शादाब जकाती का IPL करियर

गोवा के रहने वाले ऑफ स्पिनर शादाब जकाती ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और आरसीबी के लिए कुल 59 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में शादाब जकाती ने 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 8 बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वे कुल 28 रन बनाने में सफल हुए। बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन उनका 22 रन देकर 4 विकेट है। शादाब ने कई घरेलू टीमों से भी मैच खेले हैं।

Related Articles

Back to top button