स्पोर्ट्स

आरसीबी और सीएसके में होगी जोरदार टक्कर, दोनों की जीत पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच मुंबई में होगा. इसमें विराट की अगुवाई वाली आरसीबी ने सत्र में अपने एक भी मैच नहीं हारा है तो दूसरी ओर धोनी की टीम सीएसके जो जीत की पटरी पर दौड़ रही है.

आरसीबी ने अभी तक चार मैच में जीत हासिल की हैं वही सीएसके ने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है. चेन्नई को सत्र के उसके पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर उसने लगातार तीन मैच में जीत दर्ज की.

जबकि आरसीबी लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के लिये खेलेगी. वैसे राजस्थान रॉयल्स ने वर्ष 2015 में लगातार 5 मैच में जीत दर्ज की थी और अब आरसीबी भी उसी की तरह प्रदर्शन कर रही है.

इस मैच में रवींद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच मैच पर निगाह होगी. मैक्सवेल आरसीबी के एक्स फैक्टर हैं. उन्होंने अभी तक 4 मुकाबलों में 176 रन बनाये हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी हैं लेकिन जडेजा ने उन्हें 11 टी20 मैचों में से 5 बार आउट किया है जिनके सामने उनका औसत 11.6 का है.

कोहली भी केन रिचर्डसन और काइल जैमीसन को चांस दे सकते है जो चेन्नई के मिडल ऑर्डर को निशाना बना सकते हैं. सीएसके में मोईन अली के अलावा अंबाती रायुडू और सुरेश रैना जैसे प्लेयर भी हैं जो किसी भी मैच का रिजल्ट अकेले दम पर बदलने की काबिलियत रखते हैं. आरसीबी में कप्तान विराट के अलावा धुरंधर एबी डिविलियर्स भी हैं.

टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स – फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी गिडी और दीपक चाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button