स्पोर्ट्स

आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया,प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी पारी के दमपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को गुजरात टाइटन्स (GT) को 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है और अब आरसीबी की नज़र मुंबई-दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर टिकी होगी.

गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 168 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी को कोहली-फाफ ने शानदार शुरुआत दिलवाई. बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेल इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

कोहली-मैक्सवेल ने मचाया धमाल

विराट कोहली ने यहां 73 रनों की शानदार पारी खेली और अपने रनों के सूखे को खत्म किया. विराट कोहली इस पारी में बेहतरीन टच में दिखे, उन्हें कई बार चांस भी मिले जिसने संकेत दिए हैं कि उनकी फॉर्म और किस्मत लौट आई है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 38 बॉल में 44 रनों की पारी खेली. लेकिन अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफान मचा दिया, उन्होंने 18 बॉल में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किस्मत अब पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के हाथ में है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का नतीजा तय करेगा कि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं. अगर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंचेगी. लेकिन अगर मुंबई जीतती है, तो आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की मौका मिलेगा.

गुजरात टाइटन्स की पारी

कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर टीम के लिए खेवनहार बनकर आए. शुभमन गिल के रूप में गुजरात टाइटन्स को तीसरे ओवर में ही झटका लगा. उनके बाद ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड भी अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. मैथ्यू वेड तो अपने आउट दिए जाने से इतने खफा हुए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ कर दी.

बाद में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 62 रनों की पारी खेली. 47 बॉल की इस पारी में हार्दिक पंड्या ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा डेविड मिलर ने 25 बॉल में 34 रनों की पारी खेली, जबकि अंत में राशिद खान ने 6 बॉल में 19 रन ठोक डाले.

Related Articles

Back to top button