आईपीएल की तैयारियों में जुटी आरसीबी, इस दिन शामिल होंगे विराट
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के आगाज में अधिक टाइम नहीं बचा है. इंग्लैंड का लंबा भारत दौरा समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम को हराया.
इस दौरे के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए है. होली के अवसर पर पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और पांड्या ब्रदर्स शामिल हुए. वही टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दो दिन बाद शामिल होंगे.
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली 1 अप्रैल को चेन्नई में आरसीबी कैंप में शामिल होंगे. भारतीय टीम के साथ वनडे सीरीज के दौरान शामिल रहने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सोमवार को ही चेन्नई के लिये रवाना हो गये.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल के लिये तैयारी को देखते हुए होली पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने आईपीएल का हैशटेग प्रयोग किया है.
विराट कोहली के साथी और आरसीबी टीम के उपकप्तान एबी डिविलियर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करके इसकी जानकारी दी है. विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में अपने सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में करने वाली है. ये मैच शाम 7: 30 बजे खला जाएगा.
टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला 23 मई को तीन बार की विजेता सीएसके टीम के खिलाफ खेलने वाली है. आरसीबी टीम ने इस वर्ष आईपीएल नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट प्लेयर्स को ख़रीदा है. टीम ने जैमीसन को 15 करोड़ और मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, जोश फिलिप, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्ड्सन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, केएस भारत, सुयेश प्रभुदेशाई
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos