स्पोर्ट्स

13 साल में नहीं चमक सकी आरसीबी, काम नहीं आया कोहली का कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की किस्मत इस बार भी ख़राब रही. हालांकि कोहली बेस्ट बल्लेबाज और अच्छे कप्तानो में शुमार है लेकिन आईपीएल में उनका लक उनकी टीम का साथ नहीं देता है.हाल ये है कि ये 13वा सीजन है और हर बार की तरह इस बार भी टीम ट्राफी को होड़ से बाहर हो गयी.

हालाकि आरसीबी ने शुरुआत शानदार की लेकिन फिर उसकी लय बिगड़ गयी.आरसीबी को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ ये आईपीएल के इस सत्र में आरसीबी की लगातार पांचवी हार रही और टीम इस हार से आईपीएल से भी बाहर हो गयी.
वैसे इस आइपीएल में आरसीबी बड़ी दावेदार बताई जा रही थी लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

बात अगर पिछले रिकॉर्ड की करे तो पिछले सत्र में आरसीबी अंतिम स्थान पर थी. पहले आईपीएल में 2008 में बैंगलोर सातवें स्थान पर थी. इसके बाद 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में टीम उप विजेता रही थी. इसके बाद 2010 में टीम सेमीफाइनलिस्ट रही. इसके बाद 2011 में दूसरे फाइनल में हार के बाद आरसीबी 2012 और 2013 में 5वें नंबर पर रही थी.

2014 में टीम 7वें स्थान पर रही. इसके बाद 2015 में आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंची लेकिन हार के साथ बाहर हो गयी. इसके बाद 2016 में कोहली की कप्तानी ,में आरसीबी ने फाइनल खेला लेकिन हैदराबाद ने उसे मात देते हुए आईपीएल चैंपियन बनी. इसके बाद टीम का बुरा हाल रहा और 2017 सीजन में 8वें, 2018 में 6वें और 2019 में 8वें पायदान पर रही थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button