दूसरी बार जीती आरसीबी, हैदराबाद 6 रन से हारी
स्पोर्ट्स डेस्क : ग्लेन मैक्सवेल (59 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) की पारी के बाद शाहबाज अहमद (3 विकेट) की गेंदबाज़ी से आरसीबी ने आईपीएल-2021 में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराया. हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये. हैदराबाद टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने 6 रन से हैदराबाद को मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली.
150 रन के टारगेट को हासिल करने के लिये उतरे हैदराबाद से कप्तान डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा ने पारी का आगाज किया. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर वो 1 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे.
कप्तान वार्नर ने 31 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. काइल जैमीसन की गेंद पर 54 रन बनाकर वार्नर डैन क्रिस्टियन को कैच थमा बैठे.
जॉनी बेयरस्टो को 12 रन पर शाहबाज अहमद की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर मनीष पांडे 38 रन बनाकर आउट हुए.
इसी ओवर में अंतिम गेंद पर अब्दुल समद का भी विकेट चला गया. विजय शंकर 3 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे.
इससे पहले बल्लेबाजी के लिये आई आरसीबी को पहला विकेट का झटका तीसरे ओवर में लगा जब देवदत्त पडिक्कल को 11 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शाहबाज नदीम को कैच थमा बैठे.
आरसीबी ने पावरप्ले में 47 रन जोड़े. शाहबाज अहमद के रूप में लगा जो 10 गेंदों में 14 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे.
इसके बाद तीसरा विकेट यानि आऱसीबी कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों में 33 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे.
इसके बाद एबी डिविलियर्स को 1 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे. फिर वॉशिंग्टन सुंदर 8 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर मनीष पांडे को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे.
डैनियल क्रिस्चियन के रूप में आरसीबी को छठा विकेट का झटका लगा, जो 1 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हो गये. काइल जैमीसन सातवें विकेट के रूप में आउट हो गये.
उन्होंने 9 गेंदों में 12 रन बनाये और जेसन होल्डर की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे. ग्लेन मैक्सवेल ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, वो पारी की अंतिम गेंद पर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गये. उन्होंने 59 रन बनाये.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos