लगातार तीसरी बार जीती आरसीबी, केकेआर को 38 रन से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क : ग्लेन मैक्सवेल (78 रन, 49 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के), एबी डिविलियर्स (नाबाद 76 रन, 34 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) की पारी के बाद काइले जैमिसन (तीन विकेट) की गेंदबाज़ी से आरसीबी ने आईपीएल-2021 में केकेआर को 38 रन से हराया.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के अर्धशतक से 4 विकेट पर 204 रन बनाये.
जवाब में कोलकाता टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. इसी के साथ जीत से आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. आरसीबी से पारी के आगाज के लिये देवदत्त पडीक्कल के साथ कप्तान विराट कोहली आये.
वरुण चक्रवर्ती ने टीम के अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट की सफलता दिलाई. कप्तान कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गये. ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार 1 रन बनाकर वरुण की गेंद पर आउट हो गये. मैक्सवेल ने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 28 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के से अपने पचास रन पूरे किये.
प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में देवदत्त 25 रन पर राहुल त्रिपाठी को कैच थमा बैठे. बेहतरीन लय में चल रहे मैक्सवेल 49 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के से 78 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गये.
एबी डिविलियर्स ने भी टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 27 गेंद पर 6 चौके और 2 छ्क्के से अपने 50 रन पूरे किये. डिविलियर्स 34 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे.
जवाब में कोलकाता का पहला विकेट दूसरे ओवर में गिरा जब शुभमन गिल 9 गेंदों में 21 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी 24 गेंदों में 25 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गये.
नितीश राणा 18 रन बनाकर चहल की गेंद पर पडीक्कल को कैच थमा बैठे. केकेआर को दिनेश कार्तिक के रूप में चौथा विकेट का झटका लगा जो 2 रन बनाकर चहल की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए.
कप्तान इयोन मोर्गन (29) हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. शाकिब अल हसन 25 गेंद पर 26 रन बनाकर काइले जैमिसन की गेंद पर आउट हुए हुए. इसके बाद पैट कमिंस और अंत में आंद्र रसेल का विकेट गिरा. बैंगलोर की ओर से जैमिसन ने 3 वही चहल और हर्षल ने दो-दो विकेट की सफलता मिली.
इस मैच के लिये आरसीबी में एक बदलाव किया गया है. डैनियल क्रिश्चियन की जगह रजत पाटिदार को टीम में जगह मिली. केकेआर टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos