मिडिल ऑर्डर की भूमिका में कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मनदीप सिंह का खेलना तय माना जा रहा है। पिछले दोनों मुकाबले में डीविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की है, जबकि कप्तान कोहली से जो ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी, उस पर वह फिलहाल खड़े नहीं उतरे हैं। वहीं, मनदीप सिंह ने दोनों मुकाबले में ठीक-ठाक प्रदर्शन किए हैं।
ऑलराउंडर की भुमिका में क्रिस वॉक्स अदा कर सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ वॉक्स ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थए। इस दौरान उन्होंने क्रिस लीन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 विकेट झटके थे।
गेंदबाजी की भुमिका में स्पिनर्स के तौर पर युजवेन्द्र चहल और तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर और कुलवंत खेजरोलिया का खेलना लगभग खेलना तय माना जा रहा।