National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्य

पुराने हैदराबाद के मालाकपेठ के 69 केन्द्रों पर आज हो रहा मतदान

पुराने हैदराबाद के मालाकपेठ के 69 केन्द्रों पर आज हो रहा मतदान
पुराने हैदराबाद के मालाकपेठ के 69 केन्द्रों पर आज हो रहा मतदान

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में पुराने शहर मालाकपेट क्षेत्र के 69 केंद्रों पर सुबह 7 बजे से आज से फिर नए सिरे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

दरअसल, मंगलवार को मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद जानकारी मिली थी कि बैलेट में पेपर में सीपीआई का चुनाव चिन्ह गलत प्रकाशित हो गया था।बाद में सीपीआई के उम्मीदवार फिरदौस फातिमा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।

उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि मतपत्र में सीपीआई के चुनाव चिन्ह के स्थान पर सीपीएम का चुनाव चिन्ह मुद्रित था। इस पर चुनाव आयोग ने मतदान को निरस्त कर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद 

इसके बाद गुरुवार को फिर से मतदान कराया जा रहा है। मतदान के दौरान शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी संस्थानों के लिए छुट्टी भी कर दी गई। पुराने शहर मालाकपेट क्षेत्र के 69 केंद्रों पर 54,502 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यहां चुनावी मैदान में रेणुका (भाजपा), जुवेरिया फातिमा (एमआईएम), पगिला शालिनी (टेरेसा), फिरदौस फातिमा (सीपीआई), बी वीरमणि (कांग्रेस), एम कविता (स्वतंत्र) उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button