स्पोर्ट्स

रियाल मैड्रिड नहीं पहुंच सकेगा टॉप पर, सेविला के खिलाफ खेला ड्रा

स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेनिश फुटबॉल लीग ला में मौजूदा विजेता रियाल मैड्रिड ने सेविला के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच 2-2 से ड्रॉ खेला. इसके साथ उसके हाथ से टॉप पर जाने का मौका हाथ से चला गया.

सेविला ने दो बार बढ़त ली. इनमें से दूसरा गोल पेनल्टी पर हुआ. जिसके लिए वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) का सहारा लिया गया. रीयाल ने बाद में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई. फर्नांडो ने 22वें मिनट में सेविला को बढ़त दिलाई और हाफ टाइम तक इसे कायम रखा.

मार्को एसेनसियो ने 67वें मिनट में रीयाल की ओर से बराबरी का गोल किया. सेविला के इवान रेकिटिक ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. रीयाल पर हार का खतरा था लेकिन एडेन हेजार्ड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के चौथे मिनट में गोल दाग कर उसे एक अंक दिलाया.

इससे पहले पायदान पर रहने वाली एटलेटिको मैड्रिड फायदे में रही जिसने शनिवार को बार्सिलोना के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था. एटलेटिको के 35 मुकाबलों में 77 अंक और रीयाल मैड्रिड के इतने ही मुकाबलों में 75 अंक हैं. बार्सिलोना के भी रीयाल के बराबर ही अंक हैं लेकिन वो गोल अंतर में पीछे है.

अभी तीन दौर के मैच बचे हुए हैं तब इन तीनों के अलावा सेविला भी खिताब की दौड़ में है. सेविला के 35 मुकाबलों में 71 अंक हैं. अन्य मुकाबलों में वेलेंसिया ने मैक्सी गोमेज के दो गोल और थियरी कोरिया के एक गोल से वल्लाडोलिड को 3-0 से मात दी. सेल्टा विगो ने विल्लारीयाल को 4-2 से वही इबार ने गेटाफे को 1-0 से हराया. एथलेटिक क्लब और ओसासुना का मैच 2-2 से बराबर छूटा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button