‘रील’ के लिए ‘रियल’ स्टंट पड़ा भारी! ट्रेन के नीचे आया 14 साल का लड़का, RPF जवान बोरी में भरकर ले गए कटा हुआ पैर

सासाराम: सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और कमेंट्स पाने का जानलेवा शौक एक और किशोर पर भारी पड़ गया। बिहार के सासाराम में रील बनाने के चक्कर में चलती ट्रेन के गेट पर स्टंट कर रहे एक 14 साल के लड़के का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में उसका एक पैर कटकर शरीर से पूरी तरह अलग हो गया।
यह खौफनाक हादसा सासाराम रेलवे स्टेशन के पास हुआ। तिलौथू का रहने वाला 14 वर्षीय शहजादा, रील बनाने के लिए ही अपने गांव से सासाराम आया था। यहां वह सासाराम से आरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के गेट के पायदान पर खड़ा होकर खतरनाक स्टंट करने लगा। चलती ट्रेन में उछल-कूद के दौरान उसका पैर फिसला और वह पटरी पर जा गिरा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन उसके एक पैर को रौंदते हुए निकल गई।
हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद RPF के जवानों ने तुरंत घायल किशोर को उठाया और सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया। मंजर इतना भयानक था कि जवानों को किशोर के कटे हुए पैर को एक बोरी में भरकर अस्पताल ले जाना पड़ा। किशोर की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
यह घटना उन तमाम युवाओं के लिए एक चेतावनी है जो रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते। कुछ पलों के रोमांच के लिए जिंदगी को दांव पर लगाना किसी भी सूरत में सही नहीं है।