Realme जल्द लेकर आ रहा है ये नए स्मार्टफोन, संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी (Realme) नए साल में 5जी कनेक्टिविटी के साथ एक्स50 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी एक्स50 (Realme X50) कंपनी का पहला 5जी नेटवर्क वाला डिवाइस होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी इस फोन के साथ सी3 (Realme C3) और 5आई (Realme 5i) को पेश करने वाला है। इसके अलावा कंपनी के इन दोनों अगामी स्मार्टफोन को सिंगापुर से सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। तो चलिए जानते हैं रियलमी के इन तीनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
Realme X50 का जारी हुआ टीजर
रियलमी ने चीन में इस फोन से जुड़े एक टीजर को जारी किया था, जिसमें इसके फ्रंट में पंचहोल कैमरा और 5जी कनेक्टिविटी होने की जानकारी मिली थी। हालांकि, इस फोन की अधिक जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। वहीं, अब तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
Realme C3 और 5i की संभावित जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इन दोनों डिवाइस को सी2 और 3आई के सक्सेसर के तौर पर उतारेगी। वहीं, रियलमी सी2 और 3आई स्मार्टफोन इससे पहले भारत में लॉन्च हो चुके हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी सी3 और 5आई फोन को भारतीय बाजार में पेश करेगी। हालांकि, रियलमी एक्स50 5जी को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा, क्योंकि यहां अब तक 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।
Realme 5i की संभावित स्पेसिफिकेशन
फिलहाल, कंपनी ने अब तक रियलमी 5आई से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। लेकिन, कंपनी ने इससे पहले 5 सीरीज के तहत रियलमी 5 प्रो को लॉन्च किया था।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस मौजूद हैं। वहीं, यूजर्स इस फोन के 16 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।