टेक्नोलॉजी

Realme U1 स्मार्टफोन पर मिल रहा 1500 रुपए का डिस्काउंट

रियलमी यू1 स्मार्टफोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट फेस्टिव सीजन के मौके पर मिल रहा है। जानिए आप कैसे आप सकते हैं ये डिस्काउंट।

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल में लॉन्च अपने स्मार्टफोन रियलमी यू1 पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी ने ये डिस्काउंट फेस्टिव सीजन के मौके पर दिया है। एक ट्वीट के जरिए दी जानकारी में कंपनी ने लिखा कि ग्राहकों को रियलमी यू1 की खरीद पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी का ये ऑफर 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक उपलब्ध होगा। ये डिस्काउंट ईएमआई पर भी उपलब्ध है। ये ऑफर एचडीएफसी के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए है।

रियलमी यू1 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इंडिया सेल्फी प्रो के तौर पर ये स्मार्टफोन नवंबर में लॉन्च हुआ था। रियलमी यू1 दो वेरिएंट- 3जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। स्मार्टफोन के 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। बता दें कि 3जीबी रैम वेरिएंट पहले से ही ओपन सेल के लिए उपलब्ध है, जबकि 4जीबी रैम वेरिएंट को फ्लैश सेल के जरिए ही खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि रियलमी यू1 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 19.5:9 रेशियो के साथ आता है।

स्मार्टफोन में ड्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है। जो कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर आता है। ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन 3जीबी रैम व 4जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है और फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button