उत्तराखंड

उत्तराखंड में मोटर व्हीकल टैक्स बढ़ाने की सिफारिश, जल्द हो सकती है बैठक

देहरादून: राज्य में मोटर व्हीकल टैक्स जल्द बढ़ने जा रहा है। परिवहन आयुक्त मुख्यालय ने कामर्शियल यात्री वाहनों पर मोटर व्हीकल टैक्स को यूपी के समान करने की सिफारिश कर दी है। वर्तमान में यूपी अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों से प्रति माह 400 रुपये प्रति सीट वसूलता है। जबकि उत्तराखंड में यह टैक्स महज 100 रुपये ही है।

कुछ समय पहले परिवहन सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस प्रकरण पर परिवहन आयुक्त से प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। सूत्रों के अनुसार परिवहन आयुक्त ने प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है। यूपी में वर्तमान यात्री वाहन से प्रति सीट 400 रुपये लिए जाते हैं। एसी वाहन के लिए यह टैक्स 600 रुपये प्रति सीट है। उत्तराखंड में करीब वर्ष 2012 से मोटर व्हीकल टैक्स 100 रुपये ही चला आ रहा है। इस अब यूपी के समान करने की तैयारी है। सू्त्रों के अनुसार प्रथम चरण में यह शुल्क रोडवेज पर लागू किया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय कैबिनेट में होगा।

Related Articles

Back to top button