टॉप न्यूज़बिहारराज्य

बिहार में एक दिन में लगे रिकॉर्ड 23.46 लाख को टीका, बनाया रिकार्ड

पटना. बिहार में कोरोना टीकाकरण का नया रिकाॅर्ड बना है. कोविन पोर्टल पर रात 11:30 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार राज्य में मंगलवार को देश में सबसे अधिक 23 लाख 46 हजार 166 लोगों को टीका दिया गया. राज्य में अब तक एक दिन में यह सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण है. इसके साथ ही बिहार में अब तक कुल तीन करोड 77 लाख 68 हजार 718 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें 3.15 करोड़ को पहला और 62.48 लाख को दोनों डोज लग चुके हैं.

मंगलवार को टीकाकरण महाअभियान के लिए कुल 30 लाख 78 हजार 200 डोज जिलों काे उपलब्ध कराये गये थे. पूर्वी चंपारण जिले में सर्वाधिक एक लाख 74 हजार 257 लोगों को टीका दिया गया, जबकि पटना जिले में एक लाख 40 हजार 264 लोगों का टीकाकरण हुआ. सबसे कम शेखपुरा जिले में 11,261 लोगों को वैक्सीन दी गयी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कोरोना टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग छह माह में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य अवश्य पूरा करेगा.

अगस्त में नौ दिन पांच लाख से अधिक वैक्सीनेशन

राज्य में एक दिन में पांच लाख से अधिक वैक्सीन डोज कई बार दिया जा चुका है. पांच अगस्त को 9.5 लाख डोज, सात अगस्त को 5.98 लाख डोज, 12 अगस्त को 6.26 लाख डोज, 13 अगस्त को 6.73 लाख डोज, 16 अगस्त को 5.92 लाख डोज, 18 अगस्त को 8.01 लाख डोज, 25 अगस्त को 7.71 लाख डोज, 27 अगस्त को 6.32 लाख डोज और 31 अगस्त को 23.46 लाख से अधिक डोज दिये गये.

पटना जिला रहा दूसरे नंबर पर

जिला मंगलवार को अब तक

प चंपारण 1.74 लाख 18.98 लाख

पटना 1.40 लाख 39.02 लाख

समस्तीपुर 1.09 लाख 14.53 लाख

गया 1.06 लाख 14.75 लाख

मुजफ्फरपुर 1.0 लाख 15.91 लाख

इन राज्यों में 12 लाख से अधिक हुआ टीकाकरण

बिहार 23.46 लाख

यूपी 15.46 लाख

बंगाल 12.24 लाख

आंध्र प्रदेश 12.30 लाख

अब तक टीकाकरण

बिहार में 3.77 करोड़

पहला डोज 3.15 करोड़

दोनों डोज 62.48 लाख

देश में 65.26 करोड़

पहला डोज 50.31 करोड़

दोनों डोज 14.94 करोड़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 31 अगस्त को चलाये गये टीकाकरण महाअभियान में 10 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

सभी को धन्यवाद. राज्य में छह करोड़ छह माह टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून, 2021 को की गयी थी. इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button