व्यापार

सरकारी बैंकों को तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 28719 करोड़ लाभ, मुनाफे में अकेले SBI की 50 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली : एनपीए में कमी और कर्ज की मांग में तेजी से 11 सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में रिकॉर्ड 28,719 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसमें अकेले एसबीआई की हिस्सेदारी 50 फीसदी है, जिसने 14,205 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इस दौरान इन बैंकों का एनपीए भी 4 फीसदी से नीचे आ गया है।

तमाम बैंकों की बैलेंसशीट से पता चलता है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 458 करोड़ मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 278 करोड़ था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 325 करोड़ की तुलना में 775 करोड़, इंडियन बैंक ने 1,396 करोड़ और पंजाब एंड सिंध बैंक ने 373 करोड़ का मुनाफा कमाया है। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक का लाभ 1,127 करोड़ से घटकर 629 करोड़ रह गया है।

Related Articles

Back to top button