अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 668 नये मामले
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 668 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। यहां महामारी से एक पर्यटक की मौत होने के बाद से राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 283 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
इस बीच, नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकडा 60,000 के पार कर गया है, यह अब 60,072 है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 3,316 तक पहुंच गयी है। नये संक्रमित हुये मरीजों में से राज्य की राजधानी ईटानगर में सबसे अधिक 284 मामले दर्ज हुये हैं, इसके बाद निचली दिबांग घाटी जिला में 44, चांगलांग में 39, पापुम पारे और लोअर सुबनसिरी में 31-31, नामसे में 30, पश्चिम कामेंग में 28, पूर्वी सियांग में 27, लोहित में 26 और तवांग व पश्चिम सियांग में 23-23 मामले दर्ज हुए हैं।
कुल मामलों में से 317 लक्षणविहीन हैं और 351 में लक्षण दिखे हैं। इस दौरान राज्य में मामलों की सकारात्मकता दर 29.96 दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 2,229 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे राज्य में अब तक कुल जांच किये गये नमूनों की संख्या 12,28,823 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 288 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और इसी के साथ कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 56,476 हो गयी है। यहां पिछले 24 घंटे में 60 साल के एक वृद्ध की मौत हुयी है, जो असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं।