राजस्थानराज्य

राजस्थान के बाड़मेर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, बह गईं गाड़ियां; रेगिस्तान में समंदर सा मंजर

बाड़मेर ; राजस्थान में प्री मॉनसून की बारिश ने सड़कों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। यहां करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई है। लगातार बारिश की वजह से यहां कई घरों में पानी घुस गया। कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती नजर आईं। जिले में सोमवार को सुबह से गर्मी व उमस ने लोगों के हाल बेहाल कर दिया था। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे थे। दोपहर बाद तेज हवा के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। शहर में देर शाम को शुरू हुई बारिश काफी देर तक चली। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में प्री मानसून बरसात में बीते 12 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 3 घंटे में जिले के विभिन्न इलाकों में करीब 67 एमएम तक बरसात हुई। सीमावर्ती चौहटन इलाके में लगातार 4 घंटे के बाद पास चली भारी वर्षा के कारण कस्बे में एक बार की बाढ़ जैसे हालात बन गए यहां सड़कों पर खड़ी कार्य और दुपहिया वाहन पानी में बह गए तो दूसरी और घरों में 4 से 5 फुट तक पानी घुस आया। चौहटन कस्बे सहित सरहदी गांवों में मौसम का मिजाज बदलने के बाद मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। कस्बे में जमकर बरसात होने से पूरा कस्बा पानी ही पानी हो गया। लगातार कई घंटों तक चली मूसलाधार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया, पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ आए पानी में कई वाहन बहते नजर आए।

बाड़मेर में करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश से सड़कें दरिया बन गई और कई जगह पानी भर गया। बरसात के साथ, बिजली कड़कती रही। तेज रफ्तार वरसात से पूरा शहर ठहर गया। देर शाम को शहर की सड़कों पर पानी बहता रहा। लोग ड्यूटी के क बाद घरों की ओर लौट रहे थे, लेकिन बरसात के कारण बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। बारिश का जोर बढ़ता गया और देखते ही देखते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। कई लोगों के दुपहिया वाहन पानी के कारण बंद हो गए।

शहर में जगह-जगह पानी का भराव पा हो गया। सड़कों पर दरिया बहते नि दिखे। मौसम विभाग ने जिले में से बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया था, वा लेकिन यहां तो जिले में कई स्थानों रुक पर जैसे मॉनसून ही आ गया हो।

बाड़मेर शहर में सोमवार रात 8.30 बजे तक 67.01 एमएम. रेकार्ड की गई। वहीं जिले के कई कस्बों में भी जमकर बरसात हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सीकर, पाली, बूंदी, कोटा, बारां, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर में हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की आशंका जताई है

Related Articles

Back to top button