अन्तर्राष्ट्रीय

रूस में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 57,212 नए केस

मास्को: रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,212 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या बढ़कर 11,044,986 हो गई है। ये जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने दी।

देशभर में शनिवार को कोरोना से 681 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 325,433 हो गई, जबकि एक दिन में 25,525 लोग ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,000,577 हो गई।

इस बीच, रूस के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मास्को ने भी रोजाना 16,094 नए मामलों का रिकॉर्ड दर्ज किया, जिससे कुल मामले बढ़कर 2,157,008 हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में रूस में 718,976 सक्रिय मामले हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.95 प्रतिशत है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लगभग 8.2 करोड़ रूस के लोगों को शुक्रवार तक टीके की कम से कम एक खुराक मिली और उनमें से 7.8 करोड़ से ज्यादा को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button