टॉप न्यूज़व्यापार

देश की अर्थव्यवस्था के लिए रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह अच्छी खबर : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने अप्रैल महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘अच्छी खबर’ बताया है। वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के अप्रैल के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करने के बाद ट्वीट कर यह बात कही। मोदी ने ट्वीट किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर। उन्होंने आगे लिखा है कि निचली कर दरों के बावजूद संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि जीएसटी ने कैसे एकीकरण और अनुपालन को बढ़ाया है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2017 में देश में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद से सर्वाधिक राजस्व संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल अप्रैल में बना था। इस महीने का जीएसटी संग्रह अबतक का सर्वाधिक 1,87,035 करोड़ रुपये रहा है।

Related Articles

Back to top button