मध्य प्रदेशराज्य

कूनो नेशनल पार्क में बना रिकॉर्ड, चीता गामिनी ने 6 शावकों को दिया जन्म

श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी है. यहां पिछले दिनों मादा चीता गामिनी के 5 बच्चों की तस्वीर सामने आई थी. लेकिन, मजेदार बात ये है कि उसने 5 नहीं, बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग को पहले शावक ही दिखाई दिए थे. लेकिन, निगरानी के दौरान 18 मार्च को एक और शावक नजर आया. इसकी तस्वीरें केंद्रीय वन मंत्री ने अपने सोशल मीडिया X पर शेयर की हैं.

बता दें, चीता गामिनी ने 10 मार्च को शावकों को जन्म दिया था. कूनो नेशनल पार्क को इसकी खबर तब लगी, जब पार्क का अमला गश्त कर रहा था. चूंकि, जहां गामिनी ने शावकों को जन्म दिया था, वहां बड़ी घास है. इस वजह से पार्क के अमले को 5 ही शावक दिखाई दिए.

इसके बाद पार्क के अमले ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी. ये खबर लगते ही कूनो नेशनल पार्क में खुशियां छा गईं. सभी ने एक-दूसरे को बधाई. दी. इधर, जब 18 मार्च को अमला फिर गश्त कर रहा था तो उन्हें एक और शावक दिखाई दिया. पार्क प्रबंधन के मुताबिक, गामिनी के सभी शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब कूनो में 14 शावकों सहित चीतों की संख्या 26 हो गई है. यह चीता प्रोजेक्ट के लिए बड़ी खुशखबरी है.

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘गामिनी की विरासत आगे बढ़ी! खुशी का कोई अंत नहीं है: ये पांच नहीं, बल्कि छह शावक हैं!’ गामिनी से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है.

Related Articles

Back to top button