नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एडवाइजरी जारी कर दिल्लीवासियों से जरूरी होने तक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है, ”ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।”
IMD ने आज सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और उसके बाद अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कहा, “अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।”
आईएमडी का अनुमान है कि 5 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य इलाकों में भी आंधी और हल्की बारिश हुई है। वहीं, आज पंजाब के पठानकोट और होशियारपुर जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, गुरदासपुर, नवां शहर, और रूपनगर में 50 से 75 प्रतिशत और बाकी राज्य में 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है।