टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गुजरात-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

नई दिल्ली. जहाँ एक तरफ देश (India) के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rains) का कहर जारी है। वहीं दक्षिण गुजरात (Gujarat) और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी मानसून और भयंकर बारिश का कहर चालू है। वहीं अब IMD ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और दक्षिण मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। तो वहीं तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बात अगर महाराष्ट्र की हो तो यहां IMD ने आज मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, अमरावती और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पालघर, नासिक और पुणे के लिए के रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। झारखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन दिन में तेज उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई।

Related Articles

Back to top button