Redmi 10 कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा
Xiaomi ने चुपके से अपने बजट फोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल मलेशिया में पेश किया गया है। जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी उतारा जा सकता है। Redmi 9 के अपग्रेडेड मॉडल के बारे में पहल से ही कई लीक सामने आ चुकी थी। इस बजट फोन की खास बात यह है कि यह 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप में आता है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में। Also Read –
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। यह एंट्री लेवल बजट फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित लेटेस्ट MIUI 12.5 के साथ आता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Also Read –
में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम कार्ड, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और USB Type C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स चार्जिंग फीचर मिलता है। Also Read –
तीन कलर ऑप्शन- Carbon Gray, Pebble White और Sea Blue में आता है। फोन के बैक पैनल में मेटे फिनिशिंग दी गई है। मलेशिया में फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत RM 649 (लगभग 11,370 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप मॉडल RM 749 (लगभग 13,122 रुपये) है। इसे 20 अगस्त यानि कल से मलेशिया मे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।