Redmi K30i जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या हो सकते है फीचर्स
टेक डेस्क: Redmi अपनी K30 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन K30i को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को Redmi K30 5G का अर्फोडेबल वर्जन भी कहा जा रहा है। उम्मीद है कि Redmi K30i को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है लेकिन लॉन्च से पहले इसके फीचर्स से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
एक ट्वीटर यूजर्स ने ट्वीट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि Redmi K30 5G का अर्फोडेबल वर्जन Redmi K30i जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि Redmi K30i में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि Redmi K30 में 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद था। फोन की कीमत का खुलासा करते हुए जानकारी दी गई है कि Redmi K30i की कीमत 1,799 Yuan यानि लगभग 19,500 रुपये हो सकती है।
हालांकि अभी तक Redmi K30i के अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज पर पेश कर सकती है। हाल ही में चीन की वेबसाइट ITHome की रिपोर्ट के अनुसार Redmi K30i अप्रैल में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद कंपनी इसे मई में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
Redmi K30 5G की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी 5G चिपसेट पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस उपलब्ध है।