व्यापार

Redmi Note 10S का नया वर्जन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स

Redmi Note 10S को कंपनी ने एक और नए कलर वेरियंट में पेश कर दिया है। Redmi Note 10S को अब कॉस्मिक पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। पहले से Redmi Note 10S भारतीय बाजार में डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Redmi Note 10S वर्जन पहले वाली कीमत पर ही बिकेगा और फीचर्स भी पहले वाले ही हैं।

Redmi Note 10S की कीमत
Redmi Note 10S के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को अब चार कलर वेरियंट कॉस्मिक पर्पल ,डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10S में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले एमोलेड है और इसकी ब्राइटनेस 1,100 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mail-G76 MC4 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Redmi Note 10S का कैमरा
इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 10S की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन को वॉटरप्रूफ के लिए IP53 की रेटिंग मिली है।

Related Articles

Back to top button