व्यापार

Redmi Note 11 Pro सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, मिलेगा 108MP का कैमरा

शाओमी ने चीनी बाजार में Redmi Noe 11 सीरीज को गुरुवार को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus लॉन्च किए हैं और यह स्मार्टफोन चीनी बाजार के लिए एक्सक्लूसिव नहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड जल्द ही इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि Redmi Note 11 सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी इन्हें दूसरे नाम से पेश कर सकती है।

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन को गूगल सपोर्टेड डिवाइसेस की लिस्ट में स्पॉट किया गया है। रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन 2109111C और नोट 11 प्रो प्लस को 21091116UC मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को BIS सर्टिफिकेशन और IMEI डेटाबेस में इन्हीं मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इसका मतलब साफ है कि रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने रेडमी ब्रांडिंग के तहत नहीं बल्कि Xiaomi ब्रांडिंग के तहत रजिस्टर किया है। दोनों ही डेटाबेस में ये स्मार्टफोन्स शाओमी की ब्रांडिंग के तहत लिस्ट किए गए हैं। यानी यह दोनों फोन भारतीय बाजार में Xiaomi ब्रांडिंग के साथ आ सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि फोन्स को दूसरे नाम के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब शाओमी इस तरह का कोई कदम उठा रही है।

गौरतलब है कि Redmi Note 11 सीरीज को कंपनी ने चीनी बाजार में Redmi Note 10 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है। इस लाइन अप के प्रो वेरिएंट में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फीचर पहली बार किसी रेडमी फोन में दिए गए हैं। नोट 11 सीरीज में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। इसमें आईफोन जैसे फ्लैग एज और रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button