व्यापार

रेडमी नोट 11 सीरीज स्मार्ट फोन होगा 9 फरवरी को पेश

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी शाओमी 9 फरवरी को रेडमी नोट 11 सीरीज स्मार्ट फोन को पेश करने जा रही है। कंपनी इसके लिए भारत में एक लॉन्च इवेंट करेगी। कंपनी रेडमी स्मार्ट बेंड प्रो को भी लॉन्च करने वाली है। इंडियन मार्केट में ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिन पहले फिटनेस ट्रैकर की कीमत डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी स्मार्ट बेंड प्रो की कीमत 5,999 हो सकती है। यह कीमत इसके रिटेल बॉक्स पर दी गई है। यानी कि प्रोडक्ट के लिए वास्तविक सेल प्राइस कम हो सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसे भारत में करीब 2,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।चाहे यह एक फिटनेस ट्रैकर है, लेकिन इसका डिजाइन इसे स्मार्टवॉच बनाता है।

कंपनी का कहना है कि रेडमी स्मार्ट बेंड प्रो यह चेक कर सकता है कि वर्कआउट कब शुरू हुआ है और यह अपने यूजर द्वारा किए गए प्रयास को भी चेक कर सकता है।यह स्ट्रावा और एप्पल हेल्थ जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। यह स्ट्रेस के लेवल को चेक कर सकता है और वुमेन हेल्थ से संबंधित फीचर्स भी प्रदान करता है। 24/7 हार्ट-रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग को भी सपोर्ट करता है। यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी चेक करता है, जिसे यूजर्स सोते हुए ऑटोमैटिकली भी सेट कर सकते हैं। डिवाइस को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5 एटीएम के लिए रेट किया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 14 दिनों तक नॉर्मल इस्तेमाल और पावर सेविंग मोड में 20 दिनों तक चल सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी स्मार्ट बेंड प्रो में 1.47-इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 194×368 पिक्सल और 264पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है।

यह डिवाइस ब्लैक कलर की बॉडी में है और बिल्ड मटेरियल में ग्लास फायबर रेनफोर्सड और 2.5 डी टेम्पर्ड ग्लास और पॉली कैप्रोलैक्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस 50 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इसमें 110 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड समेत कई फीचर्स मिलते हैं, जिसमें रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और योग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button