टेक्नोलॉजी

Redmi Note 7 Pro में ये होंगे खास फीचर्स

ये तो कन्फर्म को चुका है कि भारत शाओमी 28 फरवरी को Redmi Note 7 लॉन्च कर रहा है. लेकिन अब तक ये कन्फर्म नहीं था कि इस Redmi Note 7 Pro लॉन्च हो रहा है. अब ये भी साफ हो चुका है. रेडमी के प्रेसिडेंट लू वेबिंगन माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वेबो पर Note 7 Pro का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है. Xiaomi मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले यानी 24 फरवरी को Mi 9 का ग्लोबल लॉन्च बार्सिलोना में करेगी. MWC 2019 की शुरुआत 25 फरवरी से हो रही है.

कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि Redmi Note 7 Pro में दिया जाने वाले सेंसर Sony IMX586 होगा. आपको बता दें कि Redmi Note 7  में Samsung का GM1 सेंसर दिया गया है. हालांकि Redmi Note 7 Pro का फ्रंट कैमरा Redmi Note 7 जैसा ही होगा.

Redmi Note 7 Pro में क्या खास होगा, लीक से कई चीजें सामने आई हैं. पिछले हफ्ते  Redmi Note 7 Pro को चीनी अथॉरिटी 3C से सर्टिफिकेशन मिली है. यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि Redmi Note 7 Pro में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.

Redmi Note 7 Pro के मुख्य फीचर्स लीक हए गए हैं. Redmi Note के मुकाबले इस स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा,  बड़ी बैटरी और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स होंगे. इस स्मार्टफोन में भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा और इसमें SONY IMX586 सेंसर दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल मेमोरी भी दी जा सकती है. हालांकि डिजाइन ठीक Redmi Note 7 जैसा ही होगा. इसमें भी वॉटर ड्रॉप नॉच और ग्रेडिएंट डिजाइन दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन 6.3 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. आपको बता दें कि Redmi Note 7 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और वहां इसकी कीमत 999 युआन (लगभग 10500 रुपये) है.

Related Articles

Back to top button