राज्यराष्ट्रीय

कोविड 19 संक्रमण के मामलों में आई कमी, 24 घंटों के भीतर मिले 7633 नए मरीज

नई दिल्ली : संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से भारत के अंदर लगातार बढ़ते जा रहे थे, जिससे सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक चिंतित था। लेकिन, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जो रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी की है वो राहत देने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार 18 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 7,633 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने है। वहीं, 6,720 लोग कोविड 19 संक्रमण से ठीक हुए है। बता दें, बीतों दिनों की अपेक्षा कोरोना केस की संख्या में कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार 18 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 7,633 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने है। वहीं, 6,720 लोग कोविड 19 संक्रमण से ठीक हुए है। बता दें, बीतों दिनों की अपेक्षा कोरोना केस की संख्या में कमी देखी गई है।

देश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61, 233 हो गई है। इससे पहले रविवार 16 अप्रैल को 9 हजार 111 कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आए थे। जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा 13 अप्रैल को 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।

वहीं, अब भारत में एक्टिव केसों की संख्या 61233 हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 3.62 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.04 प्रतिशत है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-गाइडलाइनों का पालन करने की सलाह दी है।

COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग मास्क पहनना शुरू करें। किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाते समय मास्क पहनना चाहिए। अस्पतालों आदि जगहों पर डबल-लेयर मास्क का उपयोग करें।

विशेषज्ञों की मानें तो कोविड टीका करण 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा। अगर आपको कोविड का टीका लग गया है तो भी आपको संक्रमण हो सकता है। इसलिए, कोविड गाइडलाइ का पालन करे और मास्क का प्रयोग भी करें।

Related Articles

Back to top button