सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर MLA, DM व SSP ने किया नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन व कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पौड़ी का निरीक्षण

पौड़ी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 01 दिसम्बर, 2021 को पौड़ी मुख्यालय में आगमन को लेकर आज स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे व एसएसपी पी. रेणुका देवी ने नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन व कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान पौड़ी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा लगने वाले स्टॉल, लोकार्पण शिलापट्ट, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना सुनिश्चित करें, जिससे जनसभा में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत ‘सरल‘, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।