कई जिलों के बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण फंसा
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में गैर जनपदों के अस्थायी नम्बर वाले अधिकांश बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण फंस गया है। ये अस्थायी नम्बर वाले बीएस-4 वाहन अभी लखनऊ से बाहर हैं। इसलिए इन वाहनों के पंजीकरण के बारे में बाद में परिवहन आयुक्त स्तर पर निर्णय किए जाने की उम्मीद है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) संजय त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि अभी तक 9175 से अधिक बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण हो चुका है। इसमें 520 व्यवसायिक वाहन भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया अभी करीब 500 बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण चल रहा है। जो आज रात 12 बजे से पहले पूरे कर लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अस्थायी नम्बर वाले वाहन बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, गोरखपुर और प्रयागराज, आगरा और कानपुर से खरीदे गये हैं। इनका पंजीकरण फंस गया है। इसके बारे में सभी डीलरों को सूचना भेज दी गई है। अस्थायी नम्बर वाले अधिकांश बीएस-4 वाहन लखनऊ से बाहर हैं। ऐसे वाहनों के बिना लखनऊ के आये पंजीकरण सम्भव नहीं है। क्योंकि मौके पर गाड़ी का निरीक्षण होता है। इंजन और चेसिस का नम्बर भी उतारा जाता है। पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसलिए ये वाहन लखनऊ नहीं आ सकते हैं।
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि अस्थायी नम्बर वाले गैर जनपदों के वाहनों के पंजीकरण के बारे में बाद में परिवहन आयुक्त स्तर पर निर्णय किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल आज रात 12 बजे के बाद बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं होगा। एक मई से सिर्फ बीएस-6 मॉडल के वाहनों का पंजीकरण होगा। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल रात 12 बजे तक ही बीएस-4 मॉडल के दो और चार पहिया वाहनों का पंजीकरण हो सकता है। इसके बाद किसी भी बीएस-4 वाहन का पंजीकरण नहीं होगा।