स्कूल बसों में सुरक्षा उपायों की नियमित जांच करें – कलेक्टर
रीवा : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि स्कूल बसों में सुरक्षा उपायों की नियमित जांच करें। स्कूल संचालकों तथा आटो यूनियन के साथ बैठक करके बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। इसके लिए एक अगस्त को शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में समीक्षा की जाएगी। समिति की बैठक में दुर्घटनाएं रोकने के लिए जो निर्णय लिए जाते हैं उन्हें कठोरता से लागू करें।
कलेक्टर ने कहा कि शहर में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को कठोरता से हटाएं। हाइवे में पर्याप्त संख्या में संकेतक लगाएं। सिलपरा नहर के नीचे क्षतिग्रस्त सड़क के सुधार के लिए निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है। यातायात प्रभारी वाहनों के लिए सुविधाजनक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएं। जिससे सुधार कार्य शुरू किया जा सके। टोल प्लाजा में दुर्घटना में तत्काल सहायता देने के लिए एंबुलेंस तथा क्रेन उपलब्ध कराई गई हैं। दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1099 में फोन करके इनसे सेवाएं ली जा सकती हैं। हेल्पलाइन नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में ई रिक्शा चल रहे हैं। इन पर भी कड़ी निगरानी रखें। निर्धारित स्थल से अलग यदि आटो रिक्शा अथवा अन्य सवारी वाहन खड़ा होता है तो कार्यवाही करें। हाइवे के अनावश्यक कट्स अनिवार्य रूप से बंद कराएं। वाहनों तथा पालतू पशुओं की सींगों में रेडियम पट्टी लगाने के लिए अभियान चलाएं। गुड समरिटन योजना के तहत दुर्घटना के एक घण्टे के अंदर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। दुर्घटना पीड़ितों को सहायता पहुंचाने वालों को इस योजना का लाभ दें।
बैठक में गुढ़ बायपास रोड तथा महसांव में सड़क से अतिक्रमण हटाने, चौराहों की रोटरी कम करने, हाइवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के संबंध में भी निर्णय लिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, डीएसपी यातायात मनोज शर्मा, यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी, सीएमएचओ डॉ एनएन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम एसपी चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी एचएन गौतम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।