स्पोर्ट्स

आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने रहमानुल्लाह गुरबाज

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह इस रंगारंग लीग के 16 साल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक आईपीएल में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, मगर वह इस लीग में 50 रन का आंकड़ा कभी नहीं कर पाए। गुरबाज ने आरसीबी के खिलाफ 44 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डेविड विली और माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम ने 6.1 ओवर में ही तीन विकेट खो दिए थे। चौथे ओवर में विली ने लगातार दो गेंदों पर वेंकटेश अय्यर और मंदीप सिंह का शिकार किया, वहीं पावरप्ले खत्म होने के ठीक बाद ब्रेसवेल ने कप्तान नीतिश राणा का विकेट चटकाया।

एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, मगर गुरबाज दूसरे छोर पर डटे हुए थे और अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए तेजी से रन बटोर रहे थे। गुरबाज जब आउट हुए तो केकेआर का स्कोर 89 रन था और इनमें 57 रन गुरबाज के ही थे।

गुरबाज के अलावा केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर चमके जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उनका साथ रिंकू सिंह ने 46 रन की पारी खेलकर दिया। केकेआर के इस स्कोर के सामने आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई और कोलकाता ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर इस मैच के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button