Reinvent ने भारत में लांच किया नया स्मार्ट 3G फीचर फोन
कंपनी का दावा है कि यह नया फीचर फोन इस कैटेगरी व सेग्मेंट में अबतक का सबसे पतला 3G फीचर फोन है। यहफोन खासतौर परउन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो डिजाइन व स्टाइल को जरूरी मानते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसकी बॉडी पर मैटेलिक फिनिश दिया गया है और वजन लगभग 80 ग्राम है।
इसके अलावा इस फोन में आपको स्मार्ट कीपैड के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसे ऐप का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें 2.41 इंच की डिस्प्ले है और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, डुअल माइक्रो सिम और नैनो सिम का सपोर्ट है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1500 mAH क्षमता वाली बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
Reinvent iMi फोन 5 कलर कॉम्बिनेशंस के साथ है जिसमें जेट ब्लैक, मिडनाइट ग्रे, पर्ली ग्लॉसी वाइट, गोल्डन एंड ग्लॉसी रेड शामिल हैं। इसके अलावा कस्टमर्स को इसकी खरीदी पर 2000 रूपए की कीमत वाले ऐप-एनेबल्ड ब्लूटूथ स्पीकर और मूडलाइट भी साथ ही मिलेंगे।