डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ‘जनहित में जारी’ और ‘द घोस्ट’
मुंबई : एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की ‘जनहित में जारी’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। दर्शक अब घर बैठे ‘जनहित में जारी’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसी के साथ नागार्जुन अक्किनेनी की आगामी फिल्म घोस्ट को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। आइए ‘घोस्ट’ और ‘जनहित में जारी’ की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में सबकुछ बताते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं ‘जनहित में जारी’ की ओटीटी रिलीज डेट की तो ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 15 जुलाई 2022 को रिलीज के लिए एकदम तैयार है। कॉमेडी-ड्रामा Janhit Mein Jaari मनोकामना त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नुसरत भरुचा द्वारा निभाई गई है, जो एक कंडोम सेल्स गर्ल है, जो सेफ सेक्स पर बातचीत करने में सफल होती है।
‘जनहित में जारी’ को IMDB ने भी 7.7 की रेटिंग दी थी। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन इसके विषय की जमकर तारीफ हुई थी। अब जी5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, यह फिल्म 190+ देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। तो, 15 जुलाई को इस विचारोत्तेजक फिल्म के प्रीमियर के लिए तैयार हो जाइए।
Nagarjuna की ‘द घोस्ट’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसे सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। अब तक The Ghost की डिजिटल डील को लेकर तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबरें हैं कि मेकर्स सिनेमाघर के बजाय ओटीटी पर ही इसे रिलीज करना चाहते हैं।