व्यापार

‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड को उत्तर भारत में उतारेगी रिलायंस, इन राज्यों में उपलब्ध होंगे कंपनी के उत्पाद

नई दिल्ली : रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने बुधवार को उत्तर भारत क्षेत्र में मेड-फॉर-इंडिया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ के विस्तार की घोषणा की। आरसीपीएल एफएमसीजी इकाई है और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। ‘इंडिपेंडेंस’ दैनिक जरूरतों के लिए खाद्य तेल, अनाज, दालों, पैकेज्ड खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं सहित उत्पादों की एक शृंखला प्रदान करता है।

इंडिपेंडेंस ब्रांड को दिसंबर 2022 के मध्य में गुजरात में लॉन्च किया गया था। अब यह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। आरसीपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “भारतीय आबादी का एक बड़ा वर्ग एक भरोसेमंद उपभोक्ता सामान ब्रांड की तलाश में है जो सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करता है और ‘इंडिपेंडेंस’ का उद्देश्य उस अंतर को भरना है।

आने वाले महीनों में कंपनी देश भर में उपभोक्ताओं तक पहुचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर अपनी मौजूदगी और बेहतर बनाने की योजना बना रही है। इससे इसके बहुमुखी एफएमसीजी पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।” कंपनी के उत्पादों में आटा, खाद्य तेल, चावल, चीनी, ग्लूकोज बिस्किट और एनर्जी टॉफी आदि शामिल हैं।

आरआरवीएल अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल और फार्मा में 18,040 स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्मों का एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क संचालित करता है।

Related Articles

Back to top button