राज्यराष्ट्रीय

देश के 200 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, 35 के रिनोवेशन का काम शुरू

नई दिल्ली: रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) देश के 200 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने की तैयारी में हैं इसमें करीब 35 स्टेशनों के रिनोवेशन (Renovation) का काम शुरू हो गया है। रेलवे यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को ध्‍यान में रखते हुए देश के 35 स्‍टेशनों (Stations) को विकसित कर रहा है। कई स्‍टेशनों पर काम शुरू हो गया है तो कई में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी स्‍टेशनों को विकसित रेलवे मंत्रालय स्‍वयं ही करा रहा है।

पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा था कि देश के 200 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा इसी कड़ी में अब अयोध्‍या, लखनऊ चारबाग, बिजवासन, सफदरजंग, गोमतीनगर, तिरुपति, गया, सूरत, उधना, सोमनाथ, एरनाकुलम, पुरी, न्‍यू जलपाईगुड़ी, मुजफ्फरपुर, कोटा, जम्‍मू तवी, जालंधर कैंट, साबरमती, फरीदाबाद, जयपुर, भुवनेश्‍वर, उदयपुर, रांची, विशाखापट्टनम, चेन्‍नई जैसे करीब 35 स्टेशनों का काम शुरू हो गया है।

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने हाल ही में कहा है कि देशभर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में यह टिप्पणी की थी।

रेल मंत्री ने कहा था कि 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है। रेलवे का कायाकल्प हो रहा है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।” वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के ‘मंच’ के रूप में काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button