लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विजय यादव (तीन विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी के सहारे आरईपीईएल क्रूसेडर्स ने लीला घोष स्मारक अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मेगा ट्रेंड्स को छह विकेट से हराकर जीत लिया।
एनआर स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। अभिषेक ने सर्वाधिक 37, जीवेश ने 24 और अमन ने 23 रन बनाए। आरईपीएल से विजय ने तीन जबकि प्रियांशु और गुरवीर ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आरईपीएल ने अभिषेक डफौती (50 रन, 58 गेंद, 2 चौके, एक छक्का), प्रियांशु (35) और विजय यादव (नाबाद 33) की पारियों से 24 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेगा ट्रेंड्स से राज को दो जबकि आशुतोष और दीपक को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच सीरीज प्रियांशु श्रीवास्तव (264 रन, आरईपीएल), बेस्ट बैट्समैन अभिषेक यादव (289 रन, मेगा ट्रेंड्स) और बेस्ट बॉलर अमन सिंह भदौरिया (17 विकेट, मेगा ट्रेंड्स) चुने गए। एनआर के स्पोर्ट्स आफिसर कीर्ति मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए।
श्रीपाल सिंह क्रिकेट: माइक्रोलिट की जीत में सत्यम चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सत्यम यादव (तीन विकेट, 20 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से माइक्रोलिट जिमखाना ने श्रीपाल सिंह स्मारक अंडर-25 बंसल स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लीग मैच में लाइफ केयर क्लब को एक विकेट से हराया।
माइक्रोलिट स्टेडियम पर लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 84 रन बनाए। शुभम ने सर्वाधिक 28 और विश्वप्रताप ने 17 रन बनाए। माइक्रोलिट से सत्यम और हामिद ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अरुण, योगेंद्र और रविंद्र को एक-एक विकेट मिला। जवाब में माइक्रोलिट जिमखाना ने सत्यम (20), विशाल सिंह (13) और बृजेश कश्यप (नाबाद 12) की पारियों से 24.2 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। लाइफ केयर से हिमांशु और शुभम ने तीन-तीन, दर्शित ने दो जबकि आकाश ने एक विकेट चटकाया।
एआरआई स्पोर्ट्स ट्राफी: शाकुंभरी क्लब को मिली जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आलोक यादव (44) की बल्लेबाजी से शाकुंभरी क्लब ने एआरआई स्पोर्ट्स ट्राफी में ध्रुव स्पोर्ट्स फाउंडेशन को छह विकेट से हराया। चौक स्टेडियम में हो रहा यह मैच 25-25 ओवर का खेला गया। ध्रुव फाउंडेशन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 97 रन ही बना सका। वी.पाठक ने सर्वाधिक 22 और गौरव राय ने 15 रन बनाए। शाकुंभरी क्लब से चंद्रभान रमन, रिपुदमन सिंह और तन्मय तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में शांकुभरी क्लब ने आलोक यादव (44 रन, 42 गेंद, आठ चौके), अजय यादव (24) और बृजेश यादव (14) की पारियों से 20.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। सुजल तिवारी, अभितेश यादव और वी.पाठक को एक-एक विकेट मिला।