लखनऊस्पोर्ट्स

16वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग: बल्लेबाजों के दम से आरईपीएल क्रूसेडर्स को 138 रन की बढ़त

लखनऊ। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 16वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच के पहले दिन रूद्रांश क्लब के खिलाफ 138 रन की बढ़त बनाई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में इस बार ए डिवीजन में दो दिवसीय मैचोें का आयोजन किया जा रहा है। पार्थ रिपब्लिक मैदान पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितिन सिंह (41 रन, 32 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के), अभिषेक डफौती (33), सर्वेश राजभर (29) व विजय यादव (24) की पारी से 61.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 180 रन बनाए।

रूद्रांश क्लब से प्रणव शर्मा ने 23.1 ओवर में सात मेडन के साथ 65 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रत्नेश श्रीवास्तव व दीपेंद्र पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में रूद्रांश क्लब ने  लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए थे। उस समय अभिषेक यादव 12 व शिवम तिवारी 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। उससे पहले सलामी बल्लेबाज पार्थ पटेल 22 रन बनाकर आउट हुए। लीग का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

प्रथम महिला क्रिकेट लीग: ट्रायल मैच में सीएएल रेड चार विकेट से विजयी

लखनऊ। सीएएल रेड ने प्रथम महिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए ट्रायल मैच में सीएएल ब्लू को चार विकेट से मात दी। एलडीए स्टेडियम पर सीएएल ब्लू ने आरजू सिंह (नाबाद 26) व अन्वेषा चटर्जी (24) की पारी से 29.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 90 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई भी नहीं पार कर सके। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सीएएल रेड से प्रियांशी जुगरान व संध्या छेत्री ने दो-दो विकेट चटकाए। संध्या यादव, सोनाली सिंह, तनु सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सीएएल का 150 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए सीएएल रेड ने 38.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। सीएएल रेड से सोनाली सिंह ने 25, तुषा शर्मा ने 14 व अरोमा त्यागी ने नाबाद 13 रन बनाए। सीएएल ब्लू से पायल चैरसिया ने तीन जबकि शिवानी गुप्ता व अन्वेषा चटर्जी ने दो-दो विकेट चटकाए। आरजू सिंह व काजल टमटा को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button