लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (दो विकेट, 22 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरण कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया।
फाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 30.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। हालांकि अभिषेक कौशल (00) के रूप में टीम ने पहला विकेट गंवाया तब टीम का स्कोर शून्य था जबकि शिवांश कपूर (3) भी तीन रन के कुल योग पर आउट हो गए। टीम से अविरल कनौजिया (19), अवनीश सिंह (18), रामेश्वर यादव (15) और दीपक यादव (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से गुरवीर सिंह, कृतज्ञ सिंह, सौरभ दुबे और सरफराज अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। अनुज कुमार को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीन रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक डफौती ने 12 रन जोड़े। वहीं सर्वेश राजभर (24 रन, 22 गेंद, दो चौके), प्रियांशु श्रीवास्तव (23 रन, 45 गेंद, दो चौके), कृतज्ञ सिंह (22 रन, 28 गेंद, तीन चौके) और विजय यादव (नाबाद 14) ने धीमी गति से टीम का स्कोर बढ़ाना जारी रखा जिससे आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 27 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से अभिषेक कौशल ने दो विकेट चटकाए। जमशेद आलम, आगा शाहिद, मिलन यादव और अंशित शुक्ला को एक-एक विकेट मिले। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट आरईपीएल क्रूसेडर्स के कृतज्ञ सिंह (11 विकेट, 123 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रियांशु श्रीवास्तव (चार मैच में 265 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विपिन चंद्रा (आठ विकेट) और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक इंडियन इलेवन के आदित्य सिंह चुने गए। फेयर प्ले अवार्ड इंडियन इलेवन की टीम को मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनऊ के सचिव केएमखान, दैनिक आज के महाप्रबंधक व सम्पादक हरिंदर सिंह साहनी भी मौजूद थे।