कजाकिस्तान एयरलाइन्स प्लेन क्रैश में रूस का हाथ, रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा
अस्ताना: क्रिसमस के दिन हुए कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। एक रिपोर्ट का दावा है कि अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन हादसे में रूस का हाथ है। प्लेन बाकू से रूस के ग्रोज्नी जाते समय गलती से सतह से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल या विमान भेदी हमले का शिकार हुआ था। माना जा रहा है कि कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास हादसे का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन को संभवतः गलती से रूस ने मार गिराया है। इस बात की आशंका कई न्यूज रिपोर्टों में सैन्य विशेषज्ञों ने जताई है।
रूसी सैन्य ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने न्यूज एजेंसी एएफपी की मानें तो विमान के मलबे में जो छेद देखे गए हैं, वे एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से हुए नुकसान के समान हैं। उन्होंने कहा कि नुकसान से पता चलता है कि विमान गलती से एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम से टकराया होगा। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोग मारे गए। जिसमें 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य शामिल हैं। 29 जिंदा बच गए लोगों में 11 और 16 साल की दो छोटी लड़कियां भी शामिल थीं। इस दुर्घटना की जांच जारी है। वहीं कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्टों- वॉल स्ट्रीट जर्नल, यूरोन्यूज और न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से विमानन विशेषज्ञों ने विमान के धड़ में छेद और पूंछ वाले हिस्से पर निशानों की ओर इशारा किया है। जो मिसाइलों के छर्रों से हुए नुकसान के अनुरूप हैं।
क्लैश रिपोर्ट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान के धड़ में कई बड़े छेद दिखाई दिए। जिनमें से कुछ सुई के बराबर छेद जैसे थे। अन्य छेद कई इंच चौड़े थे। यह भी बताया गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान उस क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जहां यूक्रेन के ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी।