
लखनऊ : राजधानी के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शील्ड डिफेंस एकेडमी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल निर्वाण बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि पवन मिश्रा व संस्थान के संस्थापक निदेशक शिवम शुक्ला ने ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें भारतीय फौज में अपना भविष्य देख रहे संस्थान के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

इस शुभ अवसर पर संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आकाश राजपूत, अनिल द्विवेदी, महेश सिंह व सुमित अग्निहोत्री के साथ शील्ड डिफेंस एकेडमी के समस्त शिक्षकगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।